Saturday 4 June 2011

डिभा बावडी को बचाने आगे आया प्रशासन


मंडी। शहर की पुरातन डिभा बावडी को बचाने के लिए जिला प्रशासन आगे आया है। उपायुकत डा अमनदीप गर्ग के निर्देश पर सिंचाई एवं जन सवासथय विभाग ने बावडी क्षेत्र में बने सीवरेज के टैंक और पाइपों को हटाने का निर्णय लिया है। विभाग ने मौका पर जाकर बावडी में आने वाले प्रदुषण की रोकथाम के प्रयास शुरू कर दिए हैं। जिससे सथानिय वासियों को मृतप्राय हो गई इस धरोहर बावडी का असत्तिव बच जाने की उममीद बंध गई है। सैंकडों सालों से अपने मीठे जल से शहरवासियों की प्यास बुझाने वाली डिभा बावडी का पानी पिछले कुछ अरसे से प्रदूषित हो गया था। जिस पर सथानिय लोगों ने पार्षद अलकनंदा हांडा और भगवाहन युवा मंडल की अगुआई में एक प्रतिनिधिमंडल ने उपायुकत को ज्ञापन सौंपकर बावडी के असतित्व को बचाने की गुहार लगाई थी। उपायुकत ने समसया की गंभीरता को देखते हुए सिंचाई एवं जन सवासथय विभाग को इस बारे में आवश्यक कार्यवाही के निर्देश जारी किए थे। विभाग ने मौका का निरिक्षण करके बावडी के साथ बने सीवरेज के टैंक को वहां से हटाने का निर्णय लिया है। अब इस टैंक को बावडी से दूर बदला जा रहा है। इससे पानी में गंदगी का रिसाव बंद हो सकता है। इसके अलावा बावडी के आसपास के सभी सीवरेज टैकों का निरिक्षण कर उन्हे ठीक किया जा रहा है। इनमें से अधिकतम चैंबर बंद हो चुके हैं। जिन्हे बहाल किया जा रहा है। आई पी एच विभाग के एसडीओ वी एन शर्मा ने बताया कि बावडी क्षेत्र में गंदगी को रोकने के लिए वहां बने एक टैंक को वहां से हटाकर नाले के दूसरी तरफ बनाया जा रहा है। इसके अलावा बावडी में प्रदूषण के सभी कारणों की जांच की जा रही है।

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...