Wednesday 1 June 2011

जिला एवं सत्र न्यायधीश ने कार्यभार संभाला


मंडी। जिला न्यायलय में नवनियुकत तैनात हुए जिला एवं सत्र न्यायधीश वीरेन्द्र सिंह ने बुधवार को अपना कार्यभार संभाल लिया है। जिला बार एसोसिएशन ने उनके सममान में बार रूम में एक बैठक का आयोजन किया। इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायधीश ने कहा कि उन्होने बतौर अधिवकता कार्य किया है इसलिए वह अधिवकताओं की समसयाओं से भली भांती परिचित हैं। । उन्होने आश्वसत किया कि उनकी तरफ से बार एसोसिएशन को पूरा-2 सहयोग मिलेगा और वह बार एवं बेंच के बीच बेहतर संबंधों को और प्रगाढ करने की दिशा में कार्य करेंगे। इससे पूर्व बार एसोसिएशन के प्रधान ललित कपूर ने उनके पदभार संभालने के बाद सबसे पहले अधिवकताओं से मुलाकात करने पर उनका धन्यावाद किया। एसोसिएशन के महासचिव समीर कश्यप ने बताया कि वर्ष 1966 में सोलन में जन्मे वीरेन्द्र सिंह ने कानून की पढाई पूरी करने के बाद जिला अदालत यमुनानगर( जगाधरी) में बतौर अधिवकता अपनी प्रैकिटस की थी। इसके बाद उन्हे वर्ष 2006 में अतिरिकत जिला एवं सत्र न्यायधीश ऊना के तौर पर तैनात किया गया। इसके उपरांत कुछ समय तक उन्हे उच्च न्यायलय के रजिसटरार के रूप में तैनाती दी गई। वर्ष 2010 में वह जिला एवं सत्र न्यायधीश के रूप में तैनाती दी गई। जहां से हाल ही में उनका तबादला जिला एवं सत्र न्यायधीश मंडी के रूप में किया गया है।

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...