Wednesday 1 June 2011

दूध के दाम 5 रूपये बढाए जाएं


मंडी। प्रदेश में दुग्ध गंगा प्रवाहित करने के लिए दुग्ध उत्पादक भागीरथों की आर्थिक सथिति ठीक करना जरूरी है। जिला भाजपा के पहले अध्यक्ष वरिषठ अधिवकता दलीप सिंह ठाकुर ने मुखयमंत्री प्रेम कुमार धूमल को पाती लिखकर किसानों को मिलने वाली दूध की कीमत में कम से कम 5 रूपये का इजाफा करने की मांग की है। उन्होने कहा कि दुग्ध उत्पादन के कार्य में बेरोजगार बडी संखया में शामिल हैं। लेकिन दूध का उचित दाम न मिलने के कारण से यह बेरोजगार अपनी आर्थिकी सुदृढ नहीं कर पा रहे हैं । उन्होने बताया कि मंहगाई के इस दौर में दूग्ध उत्पादकों को उचित दाम न मिल पाने के कारण उनके साथ अन्याय हो रहा है। उनके बताया कि इस दौर में पशु पालन एक चुनौती है कयोंकि उत्पादकों को पशुओं के चारे आदि पर भारी खर्चा वहन करना पडता है। जबकि दूध के दाम बढाने से दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा लोगों की रूचि बढेगी और दुग्ध उत्पादन में नए कीर्तिमान सथापित होंगे।

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...