मंडी। हिमाचल प्रदेश की बार कौंसिल का चुनाव प्रचार शुक्रवार को बंद हो गया। शनिवार को होने वाले मतदान से प्रदेश की 20 सदसयीय बार कौंसिल के 61 उम्मीदवारों का भविष्य मतपेटियों में बंद हो जाएगा। प्रदेश भर के सभी न्यायलयों के 7000 से भी ज्यादा अधिवकता अपने मतदान का प्रयोग करेंगे। शांतीपूर्ण मतदान के लिए प्रशासन की ओर से पुरे इंतजाम किए गये हैं। उल्लेखनीय है कि प्रदेश बार कौंसिल के चुनाव की प्रक्रिया पिछले करीब एक माह से चल रही है। पांच साल बाद होने वाले इन चुनावों में प्रदेश भर से 61 अधिवक्ता चुनाव मैदान में हैं। प्राथमिकता के आधार पर होने वाले इस मतदान में अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए उम्मीदवारों ने अपनी तरफ से चुनाव प्रचार में कोई कसर नहीं रखी है। कहीं उम्मीदवारों की अधिवकताओं से कारनर मिटिंगें चल रही हैं तो कहीं पार्टियों के दौर जारी हैं। उम्मीदवार प्रदेश भर के न्यायलयों का दौरा करके अपने लिए प्राथमिकता वोट मांग रहे हैं। हर बार की तरह इस बार भी सबसे अधिक उम्मीदवार उच्च न्यायलय से हैं। वहीं जिला एवं सत्र न्यायलय से भी 6 उममीदवार चुनाव मैदान में हैं। मंडी से बार कौंसिल के सदसय देशराज, हेमंत कपूर, नरेन्द्र गुलेरिया, नरेन्द्र कौंडल, संजय मंडयाल और देशमित्र चुनाव मैदान में हैं। जबकि सरकाघाट न्यायलय से धर्मपाल शर्मा भी चुनाव में उतरे हैं। जिला न्यायलय में अभी तक धर्मवीर शर्मा, राजीव, निरंजन शर्मा, रूपिन्द्र सिंह, प्रेम चौहान, गौरव पठानिया, श्याम लाल, विपिन पंडित, अश्वनी कुमार, अजय कुमार शर्मा, सुनीत गोयल, राजिन्द्र सिंह तनवर, विनोद, गौरव कुमार शर्मा, विश्वराज चौहान, सहित अनेकों उममीदवारों व्यकतिगत रूप से अपने लिए वोट मांग चुके हैं। वहीं पर उममीदवारों ने फेस बुक, मैसेज, फोन काल, घोषणा पत्रों और ईमेल के माध्यम से भी मतदाताओं को रिझाने की भरपूर कोशीश की है। शनिवार सुबह शुरू होने वाले मतदान के बाद इन चुनावों के नतीजे 26 जून को घोषित होंगे। जिला बार एसोसिएशन के महासचिव समीर कश्यप ने बताया कि जिला प्रशासन की निगरानी में शनिवार को होने वाले मतदान के लिए प्रशासन की ओर से उचित प्रबंध किए गए हैं। न्यायलयों के नजदीक ही मतदान केंद्र बनाए गए हैं। उन्होने बताया कि जिला एवं सत्र न्यायलय के बार रूम में मतदान केंद्र बनाया गया है।
No comments:
Post a Comment