मंडी। प्रदेश के चौथे वित आयोग और जिला भाजपा के अध्यक्ष दिले राम ने कहा कि अब पंचायती राज संसथान को भी आयोग में शामिल किया जाएगा। पंचायती राज संसथान के लिए आयोग वितिय प्रावधान करेगा। यहां प्रेस कलब में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए उन्होने कहा कि लोगों के सुझावों से इन संसथानों में संसाधन जुटाने और जन प्रतिनिधियोंं का मानदेय बढाने की दिशा में आयोग ने कार्य करने का निर्णय लिया गया है। उन्होने प्रदेश के मुखयमंत्री प्रेम कुमार धूमल के सवासथय की कामना करते हुए प्रदेश के चौथे वित आयोग का अध्यक्ष मनोनीत करने पर उनका आभार जताया। उन्होने कहा कि इस मनोनयन से मुखयमंत्री ने जिला मंडी की जनता को मान सममान दिया है। उन्होने सांसद अनुराग ठाकुर को बतौर सांसद बेहतरीन कार्य करने के लिए मिड डे समाचार पत्र दवारा श्रेषठ सांसद घोषित करने पर उन्हे बधाई दी है। उन्होने द्रंग विधानसभा क्षेत्र में सरकार के संबंधित विभाग के बगैर किये जा रहे उदघाटनों के बारे में अनभिज्ञता जताते हुए कहा कि अगर ऐसा है तो इस बारे में छानबीन की जाएगी। दुग्ध गंगा योजना के लिए पशु चिकित्सकों की कमी के सवाल पर उन्होने कहा कि हर पंचायत में पशु औषधालय खोले जाएगें। उन्होने दूध का मूल्य 5 रूपये बढाने संबंधी किसानों की मांग को मुखयमंत्री से उठाने का आश्वासन दिया। उन्होने प्रेस कलब में हुई इस वार्ता के दौरान प्रेस कलब के लिए 2 लाख रूपये देने की भी घोषणा की।
Sunday, 12 June 2011
पंचायती राज भी वित आयोग के कार्य में आएगाः दिले राम
मंडी। प्रदेश के चौथे वित आयोग और जिला भाजपा के अध्यक्ष दिले राम ने कहा कि अब पंचायती राज संसथान को भी आयोग में शामिल किया जाएगा। पंचायती राज संसथान के लिए आयोग वितिय प्रावधान करेगा। यहां प्रेस कलब में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए उन्होने कहा कि लोगों के सुझावों से इन संसथानों में संसाधन जुटाने और जन प्रतिनिधियोंं का मानदेय बढाने की दिशा में आयोग ने कार्य करने का निर्णय लिया गया है। उन्होने प्रदेश के मुखयमंत्री प्रेम कुमार धूमल के सवासथय की कामना करते हुए प्रदेश के चौथे वित आयोग का अध्यक्ष मनोनीत करने पर उनका आभार जताया। उन्होने कहा कि इस मनोनयन से मुखयमंत्री ने जिला मंडी की जनता को मान सममान दिया है। उन्होने सांसद अनुराग ठाकुर को बतौर सांसद बेहतरीन कार्य करने के लिए मिड डे समाचार पत्र दवारा श्रेषठ सांसद घोषित करने पर उन्हे बधाई दी है। उन्होने द्रंग विधानसभा क्षेत्र में सरकार के संबंधित विभाग के बगैर किये जा रहे उदघाटनों के बारे में अनभिज्ञता जताते हुए कहा कि अगर ऐसा है तो इस बारे में छानबीन की जाएगी। दुग्ध गंगा योजना के लिए पशु चिकित्सकों की कमी के सवाल पर उन्होने कहा कि हर पंचायत में पशु औषधालय खोले जाएगें। उन्होने दूध का मूल्य 5 रूपये बढाने संबंधी किसानों की मांग को मुखयमंत्री से उठाने का आश्वासन दिया। उन्होने प्रेस कलब में हुई इस वार्ता के दौरान प्रेस कलब के लिए 2 लाख रूपये देने की भी घोषणा की।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच
मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...
-
राहुल सांकृत्यायन की श्रेष्ठ कृति दर्शन-दिग्दर्शन का अध्ययन पूरा हुआ। दर्शन जैसे विषय पर मेरे जीवन में पढ़ी गई शायद यह पहली पुस्तक है। प...
-
मंडी। नेटफलिक्स की टॉप वेब सीरीज अरण्यक में मंडी से संबंध रखने वाले एक्टर कपिल शर्मा ने दमदार और शानदार अभिनय से अपनी छाप छोड़ी है। इस वेब...
-
मंडी। जाति-पाति की जडें समाज को अभी भी कितने गहरे से जकडे हुई हैं इसके प्रमाण अक्सर सामने आते रहते हैं। समाज में गहरी समाई परंपरागत जाति...
No comments:
Post a Comment