Wednesday, 1 June 2011

मारपीट के पीडित को नहीं मिल पा रहा न्याय


मंडी। मारपीट के पीडित युवक को न ही पुलिस से न्याय मिल रहा है और न ही उसके इलाज का कोई प्रबंध हो पाया है। युवक के परिजनों ने उपायुकत और जिला पुलिस अधीक्षक को पत्र सौंपकर उसके इलाज करवाने और मारपीट के आरोपियों के खिलाफ सखत कार्यवाही अमल में लाने की मांग की है। सदर उपमंडल के रोपा(नसलोह) गांव निवासी जय सिंह का इकलौता बेटा अनिल अपने ससुराल में किसी रिश्तेदार के विवाह समारोह में शामिल होने के लिए गया हुआ था। बारात के लौटते समय नेरी के पास उसकी कुछ लोगों से कहासुनी हो गई। जिस पर उकत लोगों ने अनिल की बुरी तरह से पिटाई करके उसे घायल कर दिया। घटना का पता चलते ही इसकी सूचना द्रंग चौकी को उसी दिन दे दी गई थी। लेकिन आरोपियों के खिलाफ करीब 20 दिन बीत जाने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हो पाई है। अनिल को घायलावसथा में क्षेत्रिय असपताल में भरती करवाया गया था। जहां से उसे शिमला और बाद में पीजीआई को रैफर कर दिया गया था। पीजीआई में आपरेशन के बाद अनिल को मंडी असपताल भेजा गया था। लेकिन उसकी चोट ठीक नहीं हो पाने के कारण उसे फिर से पीजीआई भेजा जा रहा है। जय सिंह ने बताया कि वह निर्धन परिवार से संबंध रखते हैं और पीजीआई में आने वाला खर्चा वहन नहीं कर सकते। उन्होने प्रशासन से मारपीट के शिकार बने अनिल के इलाज और आरोपियों पर कडी कार्यवाही के लिए गुहार लगाई है। इधर, अतिरिकत जिला पुलिस अधीक्षक हीरा सिंह ठाकुर ने द्रंग चौकी पुलिस को उचित कार्यवाही करने के निर्देश जारी किए हैं।

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...