Thursday, 9 June 2011

पर्यावरण दिवस मनाया


मंडी। सनातन धर्म विदया मंदिर पाठशाला में पर्यावरण दिवस पर वार्षिक समारोह आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता संसथान के अध्यक्ष ओम चंद कपूर ने की। इस अवसर पर बच्चों ने सांसकृतिक समारोह भी आयोजित किया । पाठशाला की मुखयध्यापिका निशा पंडित ने बताया कि पर्यावरण दिवस मनाते हुए पौधारोपण भी किया गया। वहीं पर वार्षिक समारोह में बच्चों को पुरूसकार भी वितरित किए गए। इधर, पर्यावरण दिवस पर राजकीय वरिषठ माध्यमिक पाठशाला कनैड(सुंदरनगर) में एक रैली का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पाठशाला के प्रधानाचार्य इन्द्र सिंह ने रैली के बाद हुई सभा को संबोधित करते हुए छात्रों को पर्यावरण संरक्षण का महत्व बताया। ईको कलब की प्रभारी जीव विज्ञान की प्रवकता पूनम गुलेरिया और एन एस एस के प्रभारी अर्थशासत्र के प्रवकता बेसर सिंह ठाकुर ने बताया कि छात्र- छात्राओं ने विदयालय परिसर और नालियों की सफाई की और कयारियों व पुषप वाटिका को सजाया गया। इस दौरान नारा लेखन और भाषण प्रतियोगिता भी आयोजित की गई।

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...