Thursday 9 June 2011

जितेन्द्र बने सीबीआई के वरिष्ठ लोक अभियोजक


मंडी। जिला न्यायलय में प्रैकटिस कर रहे अधिवकता जितेन्द्र ठाकुर को केन्द्रीय जांच बयुरो(सीबीआई) के वरिषठ लोक अभियोजक के पद पर चयनित किया गया है। वह इस पद पर चयनित होने वाले प्रदेश के पहले अधिवकता हैं। संघ लोक सेवा आयोग की लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के परिणाम में देश भर के 16 उर्तीण उममीदवारों में जितेन्द्र ठाकुर के नाम की घोषणा से न्यायलय परिसर में खुशी की लहर दौड पडी है। अधिवकता जितेन्द्र ठाकुर रिवालसर क्षेत्र के घियुं धार से संबंध रखते हैं। हिमाचल प्रदेश पुलिस से इंसपैकटर के पद से सेवानिवृत हेत राम ठाकुर के बेटे जितेन्द्र ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा राजकीय वरिषठ माध्यमिक पाठशाला रिवालसर में की। राजकीय महाविदयालय मंडी में बी काम सनातक की पढाई करने के बाद उन्होने वर्ष 1999 में हि.प्र. विश्वविदयालय से एल एल बी की शिक्षा पूरी की। पिछले 12 सालों से वह जिला न्यायलय में बतौर अधिवकता प्रैकटिस कर रहे थे। मात्र 35 वर्ष की आयु में ही इतने बडे मुकाम को हासिल करने से उममीद लगाई जा रही है कि वह अपने क्षेत्र में ऊंचे पद पर आसीन होंगे। अधिवकता जितेन्द्र ठाकुर ने अपनी इस कामयाबी का श्रेय कठिन मेहनत, माता-पिता और देवी-देवताओं के आर्शीवाद, पत्नी,बच्चों और भाई बहन के सहयोग और अपने शिक्षकों और वकालत के गुरूओं विशेषतर वरिषठ अधिवकता उतम सिंह ठाकुर को दिया है। जिला बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों और सदसयों ने जितेन्द्र ठाकुर के चयन पर खुशी जाहिर की है। जिला बार एसोसिएशन के महासचिव समीर कश्यप ने बताया कि जितेन्द्र एसोसिएशन के उपप्रधान के पद पर भी आसीन रह चुके हैं। उन्होने कहा कि जितेन्द्र का सीबीआई के वरिषठ लोक अभियोजक के पद पर चुना जाना पूरे प्रदेश के लिए गौरव की बात है।

1 comment:

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...