Sunday 5 June 2011

भ्युली में सीवरेज पाईप लीक


मंडी। भयुली कलौनी में सीवरेज पाईप लीक होने से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड रहा है। सथानिय लोगों ने उपमंडलाधिकारी को ज्ञापन देकर आवश्यक कार्यवाही की मांग की है। सथानिय निवासी शांती लाल वैदया, दीपक कुमार, निर्मल वर्मा, हरिश कुमार वर्मा, करतार सिंह राणा, उर्मिला देवी, आर वी शर्मा और जगेश वैदया ने बताया कि भयुली से बीडीओ कार्यालय को जाने वाले रासते में एक सीवरेज पाईप लीक हो गई है। जिससे शौच सीवरेज चैंंबर से बाहर निकल कर सडक में फैल रही है। ऐसे में लोगों का सडक से गुजरना दुश्वार हो गया है और सडक में बदबु फैल गई है। उन्होने बताया कि गंदगी से कलौनी में बीमारियां फैलने की आशंका हो गई है। उन्होने बताया कि संबंधित विभाग को कई बार सुचना के बावजूद अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। उन्होने प्रशासन से इस मामले में प्रभावी कार्यवाही अमल लाने की गुहार लगाई है।

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...