Wednesday, 29 June 2011

हमलावरों की धरपकड करने की मांग की


मंडी। बालीचौकी क्षेत्र के सोझा (थाची) गांव के युवक हुकम चंद पर पंजाईं में धारदार हथियार से हमला करने के आरोपियों पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हो पाई है। घायल युवक क्षेत्रिय असपताल में उपचाराधीन है। जबकि हमलावार खुले आम घूम रहे हैं। हुकम चंद के परिजनों ने मामले की तहकीकात तेज करने और आरोपियों की धरपकड सुनिश्चित करने के लिए जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिया है। घायल हुकम चंद के पिता मेहर चंद ने बताया कि 24 जून को उनके लडके पर पंजाईं में आधा दर्जन आरोपियों ने धारदार हथियार से हमला करके बुरी तरह से घायल कर दिया था। हालांकि औट थाना पुलिस ने घटना के बाद पंजाईं निवासी डोलम चंद, प्रीतम सिंह, बीरू, हीरा सिंह, प्रवीन कुमार और नरेश कुमार के खिलाफ भादंसं की गैरजमानती धाराओं 324 और 326 के तहत मामला भी दर्ज किया है। लेकिन 5 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने उकत आरोपियों की अभी तक धरपकड नहीं की है। मेहर चंद ने बताया कि आरोपी खुले आम घूम रहे हैं और उनको तथा उनके परिवार को जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं। जिससे मेहर चंद और उनका परिवार असुरक्षित अनुभव कर रहे हैं। उन्होने जिला पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाते हुए आरोपियों के खिलाफ शीघ्र कार्यवाही अमल में लाने और उनको तुरंत गिरफतार करने की मांग की है। इधर, जिला पुलिस अधीक्षक पी डी प्रसाद ने मेहर चंद से ज्ञापन मिलने की पुषटि की है। उन्होने कहा किपुलिस इस मामले में कार्यवाही कर रही है और जल्द ही आरोपियों को काबू कर लिया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...