Tuesday, 14 June 2011

छत की मुरममत के लिए दर- दर भटक रही है 84 साल की वृधा


मंडी। सदर उपमंडल के लुहाखर गांव की एक 84 वर्षीय वृधा मकान के छत की मुरममत के लिए दर- दर भटक रही है। टपकती छत के बीच मकान के गिर जाने के भय में अकेली रह रही वृधा का बुढापा और कठिन हो गया है। मंगलवार को वृधा नौखी देवी पर तरस खाकर गांव की पाठशाला के एक शिक्षक उपायुकत से मिलाने के लिए उसे मंडी ले आए। जहां महिला नौखी देवी ने उपायुकत मंडी डा अमनदीप गर्ग को अपनी व्यथा सुनाई और मदद की गुहार लगाई। जिस पर उपायुकत ने तहसीलदार सदर को निर्देश देकर उचित कार्यवाही करने को कहा है। धर्म सिंह की विध्वा नौखी देवी लुहाखर गांव में अपने मकान में अकेली रहती है। न ही उसकी आय का कोई साधन है और न ही कोई उसकी देखभाल और सेवा टहल करने वाला है। बीपीएल परिवार से संबंध रखने वाली नौखी देवी की आर्थिक हालत इतनी खराब है कि वह अपने मकान की छत भी ठीक करवाने के काबिल नहीं है। नौखी देवी के मकान की छत टुट चुकी है। बारिश होने पर पूरे घर में पानी भर जाता है। जिससे नौखी देवी को जिंदगी का यह पहर का काटना बहुत मुशकिल साबित होता जा रहा है। नौखी देवी ने बताया कि भारी बारिश में मकान के गिर जाने के डर से कई बार वह रात भर सो नहीं पाती है। ऐसा नहीं कि उसके हालातों की किसी को जानकारी नहीं। लेकिन उसकी मदद के लिए कोई आगे नहीं आ पा रहा है। ऐसे में गांव के ही एक शिक्षक नौखी देवी को उपायुकत से मिलाने मंडी ले आए। उपायुकत ने महिला की सहायता के लिए तहसीलदार सदर को उचित कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...