Wednesday, 8 June 2011

अन्ना की भूख हडताल का किया समर्थन


मंडी। दिल्ली के राजघाट पर भ्रषटाचार के विरोध में अन्ना हजारे की भूख हडताल को मंडी की कई संसथाओं ने अपना समर्थन दिया है। इन संसथाओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को अतिरिकत उपायुकत हंस राज चौहान के माध्यम से देश की राषट्रपति को ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल की अगुïवाई कर रहे आर टी आई बयुरो के संयोजक लवण ठाकुर ने कहा कि 4 जून की रात को देश की राजधानी दिल्ली के रामलीला मैदान में शांतिपूर्ण तरीके से सत्याग्रह कर रहे बाबा रामदेव और लोगों पर लाठीचार्ज की घटना को अंजाम दिया गया। जिससे हमारा लोकतंत्र शर्मसार हुआ है। ज्ञापन में राषट्रपति से मांग की गई है कि देश में भ्रषटाचार को समाप्त करने के लिए सिविल सोसायटी के अन्ना हजारे की टीम ïव केंद्र सरकार के मंत्रियों की संयुकत लोकपाल बिल समिति के मसौदे में न्यायपालिका और प्रधानमंत्री कार्यालय को भी शामिल किया जाए। संसथाओं ने राजधानी दिल्ली और अन्य राज्यों में लगाई जा रही धारा 144 तथा अन्य हथकंडों को अभिव्यकति की आजादी पर कुठाराघात बताया। प्रतिनिधिमंडल में ग्रामिक कामगार संघ के संत राम, जिला बार एसोसिएशन के महासचिव समीर कश्यप, पूर्व पार्षद सरिता हांडा, हिमाचल प्रगति फाउंडेशन के देशराज, इप्टा के प्रवेश, शोभाराम, कर्मसिंह और एडवोकेट मनीष कटोच भी शामिल थे।

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...