Saturday 6 July 2013

गैंग रेप के आरोपी पुलिस कर्मी 14 दिन की न्यायिक हिरासत में


मंडी। महिला से गैंगरेप के तीन आरोपी पुलिस कर्मियों को अदालत ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। शनिवार को सदर थाना पुलिस ने चार दिनों की पुलिस रिमांड के बाद आरोपियों को न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी कोर्ट नंबर एक रमणीक शर्मा के न्यायलय में पेश किया गया। जहां पर अदालत ने आरोपियों से किसी तरह की बरामदगी शेष न होने के कारण उन्हे 17 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में उप जेल मंडी में भेजने के आदेश दिये हैं। उल्लेखनीय है कि विगत एक जुलाई को टारना मंदिर के दर्शन के लिए लडभडोल क्षेत्र से आई एक महिला के साथ पुलिस के तीन कर्मियों ने गैंग रेप की घटना को अंजाम दिया था। पीडिता की शिकायत पर हरकत में आई पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेकर अदालत में पेश किया था। अदालत ने उक्त आरोपियों से तहकीकात और बरामदगी शेष होने के कारण उन्हे चार दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया था। पुलिस रिमांड के बाद शनिवार को इन आरोपियो को अदालत में पेश किया गया। जहां पर पुलिस का कहना था कि आरोपियों से किसी तरह की बरामदगी शेष नहीं हैं। ऐसे में अदालत ने आरोपियों से किसी तरह की बरामदगी शेष न होने के कारण उन्हे 17 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में उप जेल मंडी को भेजने के आदेश दिये हैं।

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...