पधर। पधर थाना पुलिस ने एक मारूति वैन में ले जा रहे देवदार के स्लीपरों सहित तीन तस्करों को रंगे हाथों धर दबोचा। तस्कर लकड़ी को कटौला की तरफ से मंडी की ओर ले जा रहे थे। पुलिस ने सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार पधर पुलिस ने मंगलवार प्रात: तडक़े एसएचओ संजीव सूद की अगुवाई में कटिंढी-कटौला मार्ग में कमांद पुल के पास नाका लगा रखा था। जिसमें मुख्य आरक्षी अनिल कुमार, कांस्टेबल बीरबल सिंह, गृह रक्षक जतिन कुमार और चालक महेंद्र सिंह शामिल थे। इस दौरान कटौला की ओर से आ रही मारूति वैन एचपी02के 0380 की तलाशी लेने पर देवदार के ६ फुट लंबाई के सात स्लीपर बरामद हुए। पुलिस ने ३८टैक्सी चालक हुकमी राम पुत्र लाहलू राम, मीने राम पुत्र जगत राम और भगत राम पुत्र पदमू राम निवासी टिहरी कटौला के खिलाफ आईपीसी 379, 120बी आईएफए 41-42 के तहत मामला दर्ज कर हिरासत में ले लिया है। जिन्हें जिला न्यायलय मंडी में पेश करने उपरांत तीन दिन के रिमांड में भेजा गया है। एसएचओ संजीव सूद ने बताया कि पुलिस ने तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए नाकाबंदी अभियान छेड़ रखा है। आरोपियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। फोटो शीर्षक-२पीडीआर३- लकड़ी तस्करी के आरोप में गिरफ्तार युवक पुलिस दल के साथ।
Tuesday, 2 July 2013
पधर पुलिस ने धरे लकड़ी तस्कर
पधर। पधर थाना पुलिस ने एक मारूति वैन में ले जा रहे देवदार के स्लीपरों सहित तीन तस्करों को रंगे हाथों धर दबोचा। तस्कर लकड़ी को कटौला की तरफ से मंडी की ओर ले जा रहे थे। पुलिस ने सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार पधर पुलिस ने मंगलवार प्रात: तडक़े एसएचओ संजीव सूद की अगुवाई में कटिंढी-कटौला मार्ग में कमांद पुल के पास नाका लगा रखा था। जिसमें मुख्य आरक्षी अनिल कुमार, कांस्टेबल बीरबल सिंह, गृह रक्षक जतिन कुमार और चालक महेंद्र सिंह शामिल थे। इस दौरान कटौला की ओर से आ रही मारूति वैन एचपी02के 0380 की तलाशी लेने पर देवदार के ६ फुट लंबाई के सात स्लीपर बरामद हुए। पुलिस ने ३८टैक्सी चालक हुकमी राम पुत्र लाहलू राम, मीने राम पुत्र जगत राम और भगत राम पुत्र पदमू राम निवासी टिहरी कटौला के खिलाफ आईपीसी 379, 120बी आईएफए 41-42 के तहत मामला दर्ज कर हिरासत में ले लिया है। जिन्हें जिला न्यायलय मंडी में पेश करने उपरांत तीन दिन के रिमांड में भेजा गया है। एसएचओ संजीव सूद ने बताया कि पुलिस ने तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए नाकाबंदी अभियान छेड़ रखा है। आरोपियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। फोटो शीर्षक-२पीडीआर३- लकड़ी तस्करी के आरोप में गिरफ्तार युवक पुलिस दल के साथ।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच
मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...
-
राहुल सांकृत्यायन की श्रेष्ठ कृति दर्शन-दिग्दर्शन का अध्ययन पूरा हुआ। दर्शन जैसे विषय पर मेरे जीवन में पढ़ी गई शायद यह पहली पुस्तक है। प...
-
मंडी। नेटफलिक्स की टॉप वेब सीरीज अरण्यक में मंडी से संबंध रखने वाले एक्टर कपिल शर्मा ने दमदार और शानदार अभिनय से अपनी छाप छोड़ी है। इस वेब...
-
मंडी। जाति-पाति की जडें समाज को अभी भी कितने गहरे से जकडे हुई हैं इसके प्रमाण अक्सर सामने आते रहते हैं। समाज में गहरी समाई परंपरागत जाति...
No comments:
Post a Comment