Friday 12 July 2013

छोटी काशी में जुटे देश के नामी फुटबॉल क्लब




छोटी काशी में जुटे देश के नामी फुटबॉल क्लब

आबकारी एवं कराधान मंत्री प्रकाश चौधरी ने किया फुटबॉल खेल उत्सव का शुभारंभ

मंडी। छोटी काशी में देश भर के कई नामी फुटबॉल क्लब दे दनादन गोल करने में जुटे हैं। मौका है हिमाचल प्रदेश फुटबॉल संघ तथा जिला फुटबॉल संघ द्वारा करवाए जा रहे ओएनजीसी ऑल इंडिया फुटबॉल फेस्टीवल का। शहर के पड्डल मैदान में पहली बार आयोजित करवाई जा रहे खेल महाकुंभ का शुभारंभ प्रदेश के आबकारी एवं कराधान मंत्री प्रकाश चौधरी ने किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में खिलाडिय़ों के उत्थान के लिए सरकार कृतसंकल्प है। सरकार ने खेल प्रोत्साहन राशि 75 हजार से बढ़ाकर एक लाख रुपए कर दी है। प्रदेश फुटबॉल संघ के अध्यक्ष अमित पाल सिंह ने कहा कि हिमाचल में फुटबॉल खेल का दौर वापिस आ गया है। प्रदेश में पेले जैसे खिलाडिय़ों को तैयार करने के लिए संघ द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं। ग्रामीण स्तर तक फुटबॉल खेल को लोकप्रिय बनाने के लिए संघ द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं। इस खेल उत्सव में ओएनजीसी मुख्य प्रायोजक की भूमिका में शामिल है। खेल उत्सव का पहला मैच मेजबान ग्रीन लैंड सोकर क्लब मंडी तथा 14 जेसीटी सपाटु के बीच खेला गया। इसे मेजबान ग्रीनलैंड एफसी ने 5-2 से जीतकर अगले दौर में प्रवेश किया। मंडी की ओर से योगेश शर्मा ने टीम के लिए चार शानदार गोल किए। योगेश ने मैच के 24वें, 32वें, 34वें तथा 90वें मिनट में गोल किए। इसके अलावा केशव ने मैच के 39वें मिनट में गोल करके टीम को अगले दौर में पहुंचाया। जेसीटी सपाटु की ओर से शिव गोरंग ने 36वें तथा सरोज ने 41वें मिनट में गोल किया। दूसरा मैच हिमाचल प्रदेश फुटबॉल टीम तथा इंडियन एअर फोर्स के बीच हुआ। दोनों टीमें निर्धारित समय में एक-एक से बराबर रही। एचपीएफए की ओर से राकेश ने मैच के 8वें मिनट में ही गोल करके टीम को बढ़त दिलाई। पहले हॉफ तक हिमाचल की टीम बढ़त बनाए हुए थी। दूसरे हॉफ में इंडियन एअर फोर्स ने शानदार खेल दिखाते हुए मैच में वापिसी की। इंडियन एअर फोर्स के दिनेश ने मैच के 45वें मिनट में गोल दागकर मैच बराबरी पर ला दिया। समाचार लिखे जाने तक जेसीटी फगवाड़ा और विनय क्लब तमिलनाडु के बीच खेला जा रहा था। इसमें जेसीटी की टीम 2-0 से आगे चल रही थी। जेसीटी की ओर से आर. मैस्सी ने मैच के 16वें मिनट में और रॉबिट ने 46वें मिनट में गोल करके टीम को बढ़त दिलाई। इस मौके पर प्रदेश फुटबॉल संघ के महासचिव दीपक शर्मा, कोषाध्यक्ष नरेश राणा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कृष्ण जंबाल, संजेश जंबाल, रेफरी बोर्ड के चेयरमैन शाम सुंदर शर्मा, विरेंद्र सेन, दीपक शर्मा, जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष लीला बिलास, महासचिव पंकज शर्मा, दीपक भारद्वाज, योगेश, यशकांत, तरुण पाठक समेत कई खेल प्रेमी उपस्थित थे। आज होने वाले मैच राजकोट इलेवन गुजरात व 14 जीसीटी सपाटु के बीच सुबह 9.30 बजे, मेजबान ग्रीनलैंड मंडी व स्टेट बैंक ऑफ त्रिवेंद्रम (केरल) दोपहर 3.00 बजे, इंडियन एअरफोर्स व विनय क्लब चेन्नई के बीच शाम 5.00 बजे खेला जाएगा।

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...