Thursday 11 July 2013

कुफरी पंचायत के प्रभावितों को फौरी राहत दी जाए


मंडी। द्रंग विधानसभा क्षेत्र के इलाका दुंधा की ग्राम पंचायत कुफरी के करीब एक दर्जन गांवों में बारिश से भारी तबाही से प्रभावित लोगों को तुरंत फौरी राहत प्रदान की जाए। पंचायत प्रधान सौंफी देवी, उप प्रधान ओम प्रकाश ठाकुर, कुफरी कांग्रेस कमेटी के प्रधान मेहर चंद, युवा कांग्रेस के उपप्रधान प्रदीप सिंह ठाकुर और युवक मंडल कुफरी के पुर्व प्रधान ओंकार सिंह भाऊ ठाकरे ने बताया कि भारी बारिश से पंचायत के नसधरा, लोहारडी, सिल्ही खड्ड, जनाहण, डोडणु, रोपडु, पडवाडी, खील और निहौण गांव में भारी बारिश से हुए तबाही के प्रभावितों को तुरंत फौरी राहत के तौर पर मुआवजा दिया जाए। जिससे लोगों को इस प्राकृतिक आपदा से राहत मिल सके।

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...