Thursday, 11 July 2013

अस्पताल नाले के बाढ प्रभावितों को राहत दी जाएः भाकपा


मंडी। भारतीय कमयुनिस्ट पार्टी की शहरी इकाई ने पैलेस मुहल्ले में अस्पताल के पास आए नाले में आई बाढ के प्रभावितों को उचित मुआवजा देने की मांग की है। भाकपा के सचिव समीर कश्यप ने कहा कि हस्पताल के पास नाले में बाढ आ जाने से दुकानों और मकानों को पहुंची क्षति का जायजा लिया जाए और प्रभावित लोगों को फौरी राहत के तौर पर उचित सहायता मुहैया की जाए। उन्होने कहा कि इस जगह पर इससे पहले भी बादल फटने की घटना घटित हो चुकी है। ऐसे में यहां के स्थानिय लोगों को प्राकृतिक आपदाओं से अपनी सुरक्षा का अंदेशा है। वहीं पर इस हादसे में क्षेत्रीय अस्पताल में उपचाराधीन लोगों को भी बडा नुकसान हो सकता था। उन्होने प्रशासन से मांग की है कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृति रोकने के लिए पुखता इंतजाम किये जाएं।

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...