Wednesday, 31 July 2013

जिला न्यायलय परिसर में वकीलों ने किया खीर का आयोजन


मंडी। सावन मास के अवसर पर जिला बार एसोसिएशन की ओर से बुधवार को खीर वितरण का आयोजन किया गया। जिला एवं सत्र न्यायधीश एस सी कैंथला ने सबसे पहले अपने हाथों से न्यायलय परिसर में आए लोगों को खीर बांट कर इसकी शुरूआत की। इस अवसर पर जिला उपभोक्ता फोरम के अध्यक्ष जे एन यादव, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायधीश (1) पदम सिंह ठाकुर, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायधीश (2) पी पी रांटा, मुखय न्यायिक दंडाधिकारी अजय मैहता, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी कोर्ट नंबर एक रमणीक शर्मा, कोर्ट नंबर तीन उपासना शर्मा, कोर्ट नंबर चार गीतिका कपिला, जिला एसोसिएशन के प्रधान एस पी परमार, महासचिव लोकेन्द्र कुटलैहडिया, प्रदेश बार कौंसिल के उपाध्यक्ष नरेन्द्र गुलेरिया, सदस्य देश राज और कार्यकारिणी के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद थे। ऐसोसिएशन की खीर आयोजन समिती के संयोजक नीरज कपूर ने बताया कि इस आयोजन के तहत बार ऐसोसिएशन की ओर भोजनावकाश के दौरान न्यायलय परिसर में आए लोगों को खीर का वितरण किया गया। इस अवसर पर न्यायलय, उपायुक्त कार्यालय, जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय के कर्मियों ने भी खीर का प्रसाद लिया। उन्होने कहा कि बार एसोसिएशन विगत कई वर्षों से सावन महिने में खीर के वितरण का आयोजन कर रहा है। उन्होने कहा कि समिती के सदस्यों राजकुमार सेन, हेम सिंह ठाकुर, पंकज शर्मा, सतीश शर्मा, रतन लाल वर्मा, विजय ठाकुर, कमल सैणी, प्रदीप परमार, विशाल ठाकुर, अलक नंदा हांडा, किरण नरूला, लता सांखयान, मनीष कटोच, समीर कश्यप, लोकेश शर्मा, उमेश भारदवाज, राहुल अवस्थी, भुपेन्द्र शर्मा, विक्रांत शर्मा, लोकेश कपूर व अन्य सदस्यों ने आयोजन में योगदान दिया।

2 comments:

  1. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  2. sawaan mein chhoti kashi mein bhole ka bhandara

    ReplyDelete

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...