Thursday 14 April 2011

आधार कार्ड बनाने में लोगों को दिक्कत


मंडी। शहर के नागरिकों के आधार कार्ड बनाने वाली एजेंसी की कार्यप्रणाली के चलते लोगाों को भारी दिककतों का सामना करना पड़ रहा है। यहां के टाउन हाल में इन दिनों आधार कार्ड बनाने के लिए लोगों को जहां घंटों लाइनों में खडा होना पड रहा है। वहीं पर एजेंसी की बेहतर कार्ययोजना व पर्याप्त सटाफ न होने के कारण अव्यवसथा बनी रहती है। आर टी आई बयुरो के संयोजक लवण ठाकुर ने इस बारे में उपायुकत को ज्ञापन प्रेषित किया है। उन्होने बताया कि लोगों को कार्ड बनाने के आवेदन पत्र मुहैया न करवाकर खुद फोटोसटेट करवाने पड रहे हैं। उन्होने मांग की है कि आधार कार्ड बनाने वाली एजेंसी को पर्याप्त सटाफ रखने के निर्देश दिए जाएं। इस सटाफ को उचित मानदेय दिया जाए। आधार कार्ड वार्ड सतर पर बनाए जाएं और इसका प्रचार किया जाए जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग कार्ड बना सकें। महिलाओं, विकलांगों और वरिषठ नागरिकों के लिए कार्ड बनाने की अलग व्यवसथा की जाए और लोगों को आवेदन पत्र मुहैया करवाए जा

2 comments:

  1. i went to make addhar card along with my wief,we fill the form & stand in que,after 1 & 1/2 hour the person who making card told us,now system is not working,pl go in another que,so my question is why they not properly plane & give the no. so if any system not work,the person come first get first no.& this is the big scheme & Already Mr.Nandanji Nilkeni Handle whole process,we have lot of expectation from him but after that i fill whatever system they want to put is fail.no proper planning for that or The agency choose might be not proper Laxmikant jain.Aurangabad-9422203644

    ReplyDelete
  2. it means that this is a nation wide phenomenon and there can be a big scam behind the big scheme but at least people should not suffered otherwise they will take least interest in assisting the national scheme and all these problems should be exposed in the respective cities by the civil society organizations..sameer

    ReplyDelete

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...