Friday 1 April 2011

भारत पाक मैच के दौरान जनजीवन पर असर पड़ा


मंडी। आईसीसी क्रिकेट वल्र्ड कप सेमीफाइनल के कारण मंडी में जहां रोजमर्रा के जनजीवन में व्यापक असर दिखाई दिया। वहीं प्रशासनिक और न्यायिक गलियारे भी क्रिकेट की खुमारी से बच नहीं सके। बुधवार सुबह से ही बाजार में खालीपन देखा जा रहा था। ऐसा नजारा दूरदर्शन के जमाने के मैचों और धार्मिक सीरियल रामायण के प्रसारण के दौरान देखने को मिलता था। जिला मुखयालय के प्रशासनिक और न्यायिक परिसरों में भी मैच काव्यापक असर साफ दिखाई दे रहा था। मुखयालय के सभी कार्यालय हालांकि कामकाज के लिए खुले थे। लेकिन लोगों की आमद कार्यालयों में आज काफी कम देखी गई। जरूरी काम के लिए कार्यालयों में पहुंचे लोगों के कामों को भी मैच के कारण जल्दी निपटा दिया गया। अधिकारी और कर्मचारी काम पर तैनात रहते हुए मैच की ताजा अपडेट लेते रहे। जिला बार रूम में अधिवकताओं ने इकठे बैठ कर मैच उठाया। जबकि काम काज पूरा करने के बाद सत्र न्यायधीश सी बी बारोवालिया,फासट ट्रैक कोर्ट के पीठासीन अधिकारी जे एन यादव, मुखय न्यायिक दंडाधिकारी डी आर ठाकुर सहित अन्य न्यायिक दंडाधिकारी भी कुछ देर के लिए अधिवकताओं के साथ मैच देखने में शामिल हुए।

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...