Thursday 14 April 2011

रामनवमी धूम धाम से मनाई गई


म ंडी। राम नवमी का त्योहार मंदिरों की नगरी छोटी काशी मंडी में खूब जोर-शोर से मनाया गया। इस अवसर पर मंडी के विभिन्न मंदिरों में खास साज सज्जा की गई थी। मुखय कार्यक्रम सनातन धर्म सभा में आयोजित हुआ। भगवान राम के जयकारे लगाते हुए मंदिर से नगर परिक्रमा शुरू हुई। इसके अलावा श् ाहर के अन्य मंदिरों टारना, एकादश रूद्र, बंगला, भगवाहन, पुरानी मंडी,पड्डल और भीमा काली मंदिर में भी विशेष कार्यक्रम आयोजित हुए। मंदिरों में कन्या पूजन और हवनों का आयोजन किया गया था। इस दौरान दिन भर मंदिरों में भकत जनों का तांता लगा रहा है। नवरात्रों के इस अंतिम व्रत के दिन लोगों ने ïकाही, रेहडु,साबुदाना और आलु के फलाहार का सेवन किया । भगवाहन मुहल्ला की महिलाओं ने उज्जलेशवरी कश्यप की अगुïवाई में इस अवसर पर सुंदरकांड का पाठ आयोजित किया।

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...