Tuesday 26 April 2011

बस अडडे के निर्माण में नियम दरकिनार


मंडी। निर्माण नियमों का अतिक्रमण करके बनाए जा रहे धर्मपुर के बस अडडे से सरकार की छवि खराब हो रही है। मंडी की संसथा आर टी आई बयुरो ने इस बारे में प्रदेश सरकार के मुखय सचिव को शिकायत प्रेषित की है। जबकि शिकायत की प्रति प्रदेश के मुखय मंत्री प्रेम कुमार धूमल को भी प्रेषित की गई है। बयुरो के संयोजक लवण ठाकुर ने बताया कि मंत्री और सथानिय विधायक की विशेष रूचि होने के कारण भूमि के चयन और संबंधित विभागों से अनापति लेने आदि के मामलों में कायदे कानूनों को दरकिनार कर दिया गया है। इस बारे में संसथा ने पहले भी कार्यवाही की मांग की थी। लेकिन कोई सुनवाई नहीं की गई। उन्होने बताया कि परिवहन कारपोरेशन ने एक कदम और बढाते हुए बस अडडा परियोजना में भविषय में बनने वाली 34 दुकानों को बेचने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। परिवहन विभाग जल्दबाजी में अब इन दुकानों को 20 साल के लिए लीज पर देने की कोशीसों में जुटा हुआ है। उन्होने कहा कि सरकार को कायदे कानूनों का ध्यान रखते हुए कार्य करना चाहिए न कि किसी राजनितिज्ञ से प्रभावित होकर। उन्होने कहा कि जनता के पैसे का दुरूपयोग करने की इजाजत नहीं दी जानी चाहिए। उन्होने मांग की है कि धर्मपुर बस अडडे के निर्माण कार्य की जांच के आदेश जारी करके इन दुकानों के आबंटन की प्रक्रिया पर रोक लगाई जाए।

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...