Thursday 14 April 2011

पाठशाला भवन असुरक्षित


मंडी। गोहर उपमंडल की केन्द्रिय प्राथमिक पाठशाला बगसयाड़ का भवन असुरक्षित होने से यहां पढ रहे छात्रों के लिए जान का खतरा बना हुआ है। क्षेत्र के शरण वार्ड की पंचायत समिति सदसय जयवंती ने इस भवन को असुरक्षित करने की मांग की है। उन्होने बताया कि यह पाठशाला मंडी की सबसे पुरानी पाठशालाओं मेंसे एक है। इसके भवन का निर्माण राजा जोगिन्द्र सेन के समय में वर्ष 1935 में करवाया गया था। लेकिन समय के साथ-2 अब यह भवन जीर्ण-शीर्ण और जर्जर हो गया है। इस पाठशाला में 60 बच्चे शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। लेकिन पाठशाला के लिए कोई सुरक्षा दिवार दी गई है और न ही कोई खेल का मैदान बनाया गया है। जिससे यहां पढने आने वाले बच्चों तथा सटाफ की जान पर खतरा बना रहता है। जयवंती ने बताया कि पाठशाला की प्रबंधन कमेटी ने अनेकों बार इस भवन की सिथति के बारे में सथानिय प्रशासन को सूचित किया है। लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही अमल में लाई नहीं गई है। उन्होने प्रशासन से जिला ऊना में हुए भवन गिरने के हादसे से सबक लेते हुए इस मामले में तुरंत कार्यवाही की मांग की है। समिति सदसय ने मांग की है कि सरकार इस भवन को गिराकर नये भवन का निर्माण किया जाए।

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...