Wednesday, 20 April 2011

विश्व धरोहर दिवस पर मिला मंडी को म्यूजियम

विश्व धरोहर दिवस पर मिला मंडी को म्यूजियम
दो दिन तक विपाशा सदन में आयोजित किया गए कार्यक्रम

विश्व धरोहर दिवस पर डीसी मंडी ने मंडी को म्यूजियम देने की घोषणा की है। समापन अवसर पर बतौर मुख्यातिथि पहुंचे डीसी मंडी ने कहा कि ऐतिहासिक मंडी जिला में भी कला संग्रहालय कला संग्रहालय खोला जाएगा। उन्होंने विश्व धरोहर दिवस परन आयोजित भारतीय पराुतत्व सर्वेक्षण विभाग, भाषा, कला एवं संस्कृति विभाग, पुरातत्व चेतना संघ और मांडव कलामंच की ओर से विपाशा सदन में लगाई गई प्रदशनियों का अवलोकन किया और सफल आयोजन के लिए स्थानीय संस्थाओं और आयोजकों को बधाई दी। विश्व धरोहर दिवस पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में केंद्रीय विद्यालय खलियार की शिवानी और सरस्वती विद्या मंदिर के निखिल चुग को प्रथम,सीनीयर सकेंडरी स्कूल मंडी के गुंजन को दूसरा और डीएवी आर्य स्कूल मंडी की दिव्यांशी को तीसरा स्थान मिला। धरोहर संरक्षण पर आधारित गु्रप ए जिसमें दसवीं कक्षा से बड़ी कक्षाओं के स्टूडेंटस शामिल थे, में प्रथम स्थान पर सीनीयर सकेंडरी सकूल मंडी के नवीन कुमार को प्रथम, एंगलो संस्कृत स्कूल मंडी की विभूती को दूसरा स्थान मिला। सीनियर सकेंडरी स्कूल मंडी के यादव सिंह को तीसरा स्थान हासिल हुआ। ग्रुप बी में छोटी कक्षाओं के बच्चों के मुकाबले मेें इंडस वल्र्ड स्कूल के आर्यन भाटिया और अनीश प्रथम व द्वितीय जबकि फिजीक्स स्कूल की शिवांगना तीसरे सथ्तान पर रही। लोकगीतों के मुकाबले में एसवीएम स्कूल के सर्वज्ञ प्रथम स्थान पर रहे जबकि दूसरे स्थान पर केंद्रीय विद्यालय खलियार के विकास व डीएवी सेंनेटरी सकूल की मृदुल द्वितीय जबकि डीएवी सेंनेटरी स्कूल के निखिल और डीएवी आर्य समाज की भारती तीसरे स्थान पर रही। राष्टï्रति पुरस्कार विजेता चित्रकार विजय शर्मा ने विजेता स्टूडेंट्स को पुरस्कार वितरित किए। आयोजन समिति के अध्यक्ष लवण ठाकुर ने बताया कि मंडी की विभिन्न संस्थाओं की पहल से शुरू हुआ विश्व धरोहर दिवस के आयोजन का सिलसिला आगे भी जारी रहेगा।


No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...