Sunday, 17 April 2011

दो दिवसीय धरोहर दिवस रविवार से


मंडी। मंदिरों की नगरी छोटी काशी मंडी में धरोहरों के संरक्षण के लिए दो दिवसीय विश्व धरोहर दिवस मनाया जा रहा है। इस कार्यक्रम में राषट्रपति पुरूसकार से सममानित प्रदेश के मशहूर चित्रकार विजय शर्मा मुखय अतिथी के रूप में शिरकत करेंगे। यहां के विपाशा सदन भयुली में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम का उदघाटन सत्र रविवार सुबह 11 बजे शुरू होगा। धरोहर संरक्षण संगोषठी के संयोजक लवण ठाकुर ने बताया कि इस कार्यक्रम में प्रर्दशनी के अलावा भाषण , चित्रकला, और पुराने लोक गीतों की प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाएगा। उन्होने बताया कि इस अवसर पर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग भारत सरकार, प्रदेश भाषा,कला एवं संसकृति विभाग, कृषि विभाग, पर्यटन, वन विभाग, पुरातत्व चेतना संघ मंडी, मांडव्य कला मंच आदि संसथाओं की ओर से धरोहरों के चित्र, पुरातन कला वसतुएं, हसतशिल्प, वादय यंत्र, परंपरागत कृषि उपकरणों की प्रर्दशनी की जाएगी। जबकि धरोहर संरक्षण एवं संर्वधन और हम विषय पर भाषण प्रतियोगिता के अलावा चित्रकला और पुराने लोक गीतों की प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी। लवण ठाकुर ने बताया कि संगोषठी का उदेश्य धरोहरों की पहचान करना, बचाना, संरक्षित करना और धरोहरों को अगली पीढी तक हसतांतरित करना है। इसके अलावा धरोहरों पर अतिक्रमण की समसया, सथलों को पर्यटन की दृषिट से विकसित करना और धरोहर सथलों के संचार को सुगम बनाना भी संगोषठी का ध्येय रहेगा। उन्होने बताया कि सथानीय भागीदारों (सटेक होल्डरों) को शामिल किए बिना धरोहरों का संरक्षण नामुमकिन है। जिसके लिए इन सटेकहोल्डरों को भी इस कार्यक्रम में बुलाया गया है जिससे उन्हे धरोहरों को संरक्षित करने के लिए जागरूक किया जा सके।

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...