Monday, 25 April 2011

शहर की समस्याओं को लेकर मुख्य न्यायधीश को याचिका


मंडी। शहर की समसयाओं को लेकर एक अधिवकता ने उच्च न्यायलय के मुखय न्यायधीश कुरियन जोजफ को एक जनहित याचिका प्रेषित की है। राज्य विधिक प्राधिकरण के पैरा लीगल वालंटियर अधिवकता आकाश शर्मा ने यातायात व्यवसथा, इंदिरा मार्केट की दुर्दशा, आवारा पशु, गंदगी और अन्य समसयाओं को लेकर यह जन हित याचिका प्रेषित की है। उन्होने बताया कि मांडव्य नगरी के नाम से विखयात रहा मंडी शहर आजकल दुर्दशा के कगार पर है। आम शहरवासी बढती हुई आवारा पशुओं की तादात से परेशान है। शहर की यातायात व्यवसथा खसता हाल है। पार्किंग का उचित प्रावधान नहीं किया गया है और न ही कोई यलो लाईन निर्धारित की गई है। शहर की सफाई व्यवसथा बुरी तरह से चरमरा गई है। शहर के कारगिल पार्क में नगर परिषद ने डसट बीन रख दिए हैं। शहर की शान इंदिरा मार्केट कभी भी गिर सकती है। यहां की चारों ओर की रेलिंग टुटी हुई है जिससे कई हादसे हो चुके हैं। अधिवकता ने बताया कि इन समसयाओं के बारे में कई बार प्रशासन और नगर परिषद को बताया जा चुका है। लेकिन कोई कदम न उठाए जाने पर उन्होने यह जनहित याचिका प्रेषित की है। उन्होने उममीद जताई कि याचिका से शहर की व्यवसथा को सुधारने के लिए उचित निर्देश जारी हो सकेंगे।

No comments:

Post a Comment

मंडी में बनाया जाए आधुनिक पुस्तकालयः शहीद भगत सिंह विचार मंच

मंडी। प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में आधुनिक और बेहतरीन पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्...